भारतीय महिला क्रिकेट टीम को क्वीन्सटाउन (Queenstown) में खेले गये दूसरे एकदिवसीय मैच में न्यूजीलैंड ने तीन विकेट से हरा दिया है। इस तरह न्यूजीलैंड की महिला टीम पाँच एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे हो गयी है।
इससे पहले टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने तय पचास ओवरों में छह विकेट खो कर 270 रन बनाये। भारत की इस पारी में कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) ने नाबाद 66 रनों की पारी खेली, जबकि विकेटकीपर रिचा घोष ने 64 गेंदों पर 65 रन बनाये। न्यूजीलैंड की ओर से सोफी डिवाइन ने 42 रन दे कर दो विकेट लिए। जवाब में न्यूजीलैंड ने सात विकेट खो कर 49 ओवरों में ही यह लक्ष्य हासिल कर लिया।
न्यूजीलैंड की ओर से जेस केर ने जब विजयी चौका मारा, उस समय छह गेंदों का खेल बाकी था। एमिलिया केर ने नाबाद 119 रनों की पारी खेली और उनको प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। (लेडीज न्यूज टीम, 15 फरवरी 2022)
(आवरण चित्र मिताली राज के फेसबुक पेज से साभार)