अब बार-बार यह कहना बेमानी सा लगने लगा है कि भारत की लड़कियाँ हर क्षेत्र में पुरुषों के कंधे से कंधा मिला कर आगे बढ़ने लगी हैं। इंडियन आर्मी में कैप्टन के पद पर काम कर रही डा. दीपशिखा क्षेत्री की यह तस्वीर ऐसे जुमलों को मुँह चिढ़ाती नजर आ रही है। दीपशिखा सिक्किम राज्य से दूसरी महिला अधिकारी हैं जो भारतीय सेना को अपनी सेवा दे रही हैं। पिता राजेंद्र कुमार और माँ बिन्दू क्षेत्री की इस बिटिया ने ताशी नामग्याल एकेडमी और बिड़ला बालिका विद्यापीठ में पढ़ाई की है।
सोशल मीडिया कू (Koo) के जरिये वायरल हो रही इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि बर्फ में खड़ी इस बिटिया के हाथों में हथियार है और गले में स्टेथोस्कोप। यह तस्वीर यह दिखाती है कि देश की लड़कियाँ देश की सेवा में किस कदर जी-जान के साथ जुटी हुई हैं। लेडीज न्यूज टीम दीपशिखा क्षेत्री के इस जज्बे को सलाम करती है। (लेडीज न्यूज टीम, 28 जून 2021)
(आवरण चित्र इंडिपेंडेट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट एमआरपी के कू खाते से साभार)