स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से आज सुबह कोविड-19 के बारे में जो अपडेट दिया गया है, उसके मुताबिक राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 67.09 करोड़ टीके लगाये जा चुके हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान भारत में 45,392 नये मामले सामने आये हैं। सक्रिय मामले कुल मामलों के 1.22 प्रतिशत हैं। भारत में वर्तमान में 3,99,778 सक्रिय मामले हैं। वर्तमान में रिकवरी दर 97.45 प्रतिशत है।
अपडेट में कहा गया है कि पिछले 24 घंटों के दौरान 34,791 रोगी स्वस्थ हुए, देश भर में अभी तक कुल 3,20,63,616 मरीज स्वस्थ हुए हैं। साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर वर्तमान में 2.66 प्रतिशत है; पिछले 70 दिनों से 3 प्रतिशत से कम है। दैनिक पॉजिटिविटी दर 2.72 प्रतिशत है। अभी तक कुल 52.65 करोड़ जाँचें की जा चुकी हैं। (लेडीज न्यूज टीम, 03 सितंबर 2021)