कोरोना के खिलाफ जंग में भारत ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है। कल यानि 31 अगस्त को भारत में 1.33 करोड़ लोगों को कोविड-19 टीका लगाया गया। अभी तक किसी भी देश ने एक दिन में इतने अधिक टीके नहीं लगाये थे। इससे पहले 27 अगस्त को देश में 1.03 करोड़ टीके लगाये गये थे।
31 अगस्त की बात करें तो 1.33 करोड़ लोगों को टीका लगा कर देश ने नया रिकॉर्ड बनाया है। इस तरह अब तक 65.41 करोड़ टीके देश भर में लगाये जा चुके हैं। केवल अगस्त महीने में 18.3 करोड़ से अधिक टीके लगाये गये।
कोरोना का वैक्सीन लगवाने के लिए कई सेंटरों पर काफी भीड़ उमड़ रही है। लोग यह नहीं समझ पा रहे कि बुकिंग कैसे करानी है और उनको स्लॉट कैसे मिलेगा। ऐसे में आम आदमी की सुविधा के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक आसान सेवा आरंभ की है, जिसके तहत आप अपने मोबाइल फोन पर WhatsApp के जरिये कोरोना वैक्सिनेशन (Corona Vaccination) का स्लॉट बुक कर सकते हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया के कार्यालय ने ट्वीट कर जानकारी दी कि स्लॉट बुक करने के लिए आपको ये आसान काम करने होंगे-
1. पहले अपने फोन में +91 9013151515 को सेव करें।
2. इसके बाद अपने फोन के WhatsApp में जा कर इस नंबर पर Book Slot लिख कर भेज दें।
3. इसके बाद हासिल OTP को सबमिट कर दें।
4. इसके बाद तारीख, जगह, पिन कोड और वैक्सीन के प्रकार का चयन करें।
इसके बाद बुकिंग का कन्फर्मेशन मिल जायेगा।
इसी तरह स्वास्थ्य मंत्रालय ने अगस्त की शुरुआत में मोबाइल पर WhatsApp के जरिये कोरोना वैक्सिनेशन (Corona Vaccination) का सर्टिफिकेट (Certificate) भेजने की शुरुआत की थी।
आपको इस प्रमाणपत्र को पाने के लिए यह करना होगा-
1. पहले अपने फोन में +91 9013151515 को सेव करें।
2. इसके बाद अपने फोन के WhatsApp में जा कर इस नंबर पर covid certificate लिख कर भेज दें।
3. इसके बाद हासिल OTP को सबमिट कर दें।
आपके स्मार्टफोन पर कोरोना वैक्सिनेशन का सर्टिफिकेट आपको तुरंत मिल जायेगा।
(लेडीज न्यूज टीम, 01 सितंबर 2021)