भारत के कोविड-19 टीकाकरण प्रयासों में छह सितंबर का दिन एक महत्वपूर्ण उपलब्धि ले कर आया। कल यानि छह सितंबर को देश में 1.13 करोड़ कोविड-19 वैक्सीन लगायी गयी। पिछले 11 दिनों में यह तीसरा मौका है जब देश में एक करोड़ से अधिक वैक्सीन लगायी गयी है। याद रहे कि 31 अगस्त को भारत में 1.33 करोड़ लोगों को कोविड-19 टीका लगाया गया था। अभी तक किसी भी देश ने एक दिन में इतने अधिक टीके नहीं लगाये हैं। इससे पहले 27 अगस्त को भी देश में 1.03 करोड़ टीके लगाये गये थे।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 1,13,53,571 वैक्सीन की खुराक दी गयी। आज सात सितंबर की सुबह 7 बजे तक अनंतिम रिपोर्टों के अनुसार अब तक कुल 69.90 करोड़ टीके देश भर में लगाये जा चुके हैं।
केंद्र और राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा निरंतर और सहयोगात्मक रूप से किए जा रहे प्रयासों के फलस्वरूप पिछले लगातार 72 दिनों से 50,000 से कम दैनिक नए मामले दर्ज किए जा रहे हैं। (लेडीज न्यूज टीम, 07 सितंबर 2021)