मशहूर लेखिका तसलीमा नसरीन (Taslima Nasreen) दुनिया भर के अहम मसलों पर काफी मुखर रहती हैं और दशकों से अपनी बात बेबाकी से कहती रही हैं। इन दिनों अफगानिस्तान में महिलाओं की स्थिति पर वह काफी चिन्तित भी हैं। ट्विटर पर अक्सर वह अपनी बात रखती रही हैं। आज अपने ट्विटर (Twitter) के माध्यम से उन्होंने तालिबान समर्थकों (Taliban Supporters) से करारा सवाल पूछा है।
तसलीमा ने पूछा, अगर नये तालिबान अच्छे हैं, तो फिर देश छोड़ने के लिए हजारों की संख्या में अफगानिस्तान के लोग सीमावर्ती इलाकों में परेशान क्यों भटक रहे हैं?
इसके साथ ही एक अन्य ट्वीट में तसलीमा ने एक व्यंग्य भी किया है। वह लिखती हैं, तालिबान इस बार अधिक उदारवादी और महिलाओं के प्रति बेहतर हैं। उन्होंने वादा किया है कि जब वे पत्थरों से मार-मार कर औरतों को मौत के घाट उतारेंगे, तो इसके लिए छोटे पत्थर चुनेंगे। (लेडीज न्यूज टीम, 02 सितंबर 2021)
(आवरण चित्र तसलीमा नसरीन के ट्विटर खाते से साभार)