लड़कियों की शिक्षा और महिलाओं के अधिकारों के लिए काम करने वाली मलाला यूसुफजई (Malala Yousafzai) ने अफगानिस्तान में महिलाओं की सुरक्षा के बारे में चिन्ता जताते हुए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से अपील की है। मलाला ने सुरक्षा परिषद से अपील करते हुए ट्विटर के माध्यम से कहा है कि वह अफगानी महिलाओं, बच्चियों और अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए प्रस्ताव पारित करे।
मलाला की इस चिन्ता को नॉर्वे की प्रधान मंत्री एर्ना सोलबर्ग (Erna Solberg) ने भी स्वीकार किया है और उनकी बात को सुरक्षा परिषद (Security Council) में उठाने का वादा किया है।
गौरतलब है कि अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा हो गया है, जिन्हें महिला अधिकारों और महिला स्वतंत्रता का विरोधी माना जाता है।
चौबीस वर्षीया मलाला को साल 2014 में नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। (लेडीज न्यूज टीम, 17 अगस्त 2021)
(आवरण चित्र मलाला के ट्विटर खाते से साभार)