कल सोमवार यानि 16 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु (PV Sindhu) के साथ किया अपना वह वादा पूरा कर दिया, जो उन्होंने उनके टोकियो ओलम्पिक्स (Tokyo Olympics) के लिए जाने से पहले किया था।
पीवी सिंधु के टोकियो जाने से पहले मोदी ने बैडमिंटन स्टार से वादा किया था कि वापस लौटने पर वह उनके साथ आइसक्रीम खायेंगे। ओलम्पिक से लौटे खिलाड़ियों से कल हुई मुलाकात में दोनों ने साथ में आइसक्रीम खायी। सिंधु ने एक ट्वीट के जरिये यह बात कही है और इस पर खुशी भी जाहिर की है। सिंधु ने लिखा, आखिरकार माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ आइसक्रीम खाने का मौका मिला, काफी खुश हूँ।
इसके बाद एक और ट्वीट करते हुए सिंधु ने एक उपहार के बारे में बात की, जो उन्होंने प्रधानमंत्री को दिया। सिंधु ने लिखा, प्रधानमंत्री ने हम एथलीटों की जो मदद की है, उसके लिए मैं उनकी आभारी हूँ। उपहार के तौर पर उनको अपना रैकेट भेंट कर मैं काफी उत्साहित हूँ। (लेडीज न्यूज टीम, 17 अगस्त 2021)
(सभी चित्र पीवी सिंधु के ट्विटर खाते से साभार)