इंग्लैंड में चल रहे द हंड्रेड टूर्नामेंट के आठवें मैच में साउदर्न ब्रेव (Southern Brave) ने वेल्श फायर (Welsh Fire) को आठ विकेट से हरा दिया। वेल्श फायर ने पहले बैटिंग करते हुए 100 गेंदों मे सात विकेट पर 110 रन बनाये। जवाब में साउदर्न ब्रेव की टीम ने दो विकेट खो कर ही यह लक्ष्य हासिल कर लिया। उस समय 16 गेंदों का खेल बाकी था। साउदर्न ब्रेव के सलामी बल्लेबाज की भूमिका में उतरी भारत की स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने केवल 39 गेंदों पर 61 रनों की शानदार पारी खेली। स्मृति ने अपनी पारी में पाँच चौके और तीन छक्के लगाये। स्मृति को इस बेहतरीन खेल के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
भारत की जेमिमा रोड्रिग्ज (Jemimah Rodrigues) इसी टूर्नामेंट में नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स (Northern Superchargers) की ओर से खेलते हुए पिछले लगातार दो मैचों में प्लेयर ऑफ द मैच चुनी जा चुकी हैं। (लेडीज न्यूज टीम, 28 जुलाई 2021)
(आवरण चित्र स्मृति मंधाना के ट्विटर खाते से साभार)