भारत की महिला मुक्केबाज पूजा रानी (Pooja Rani) ने आज बुधवार को अपना बाउट जीत कर क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की कर ली है। पचहत्तर किलोग्राम (75 Kg) वर्ग में खेलते हुए पूजा ने अल्जीरिया की इचराक चाइब को 5-0 के सर्वसम्मत निर्णय से हरा कर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया।
क्वार्टरफाइनल में उनका मुकाबला 31 जुलाई को चाइनीज खिलाड़ी ली क्युवान (Li Qian) से होगा। अगर पूजा अपना अगला मुकाबला यानि क्वार्टरफाइनल मैच जीत जाती है, तो उनका पदक जीतना सुनिश्चित हो जायेगा, क्योंकि मुक्केबाजी के मुकाबले में सेमीफाइनल में पहुँचने वाले चारों खिलाड़ियों को पदक दिये जाते हैं।
हरियाणा के भिवानी की इस 30 वर्षीया मुक्केबाज ने साल 2014 के इंचियोन एशियाई खेलों (Incheon Asian Games) में कांस्य पदक हासिल किया था। इसके अलावा एशियन चैंपियनशिप में पूजा ने दो स्वर्ण पदक, एक रजत पदक और एक कांस्य पदक जीते हैं। (लेडीज न्यूज टीम, 28 जुलाई 2021)
(आवरण चित्र पूजा रानी के ट्विटर खाते से साभार)