उत्तर प्रदेश महिला आयोग की सदस्या मीना कुमारी अपने एक अजीबोगरीब बयान के बाद सवालों के घेरे में हैं। दरअसल मीना कुमारी ने कल बुधवार को मीडिया से बातचीत के दौरान कहा था कि घर वाले अपनी लड़कियों को मोबाइल फोन न दें और यदि वे इनको मोबाइल फोन देते हैं तो उन पर पूरी निगाह रखें। उन्होंने यह भी कहा कि समाज को देखना पड़ेगा कि बेटियाँ कहाँ जा रही हैं, …. लड़कियाँ मोबाइल फोन से बातें करती रहती हैं और फिर लड़कों के साथ भाग जाती हैं। आगे उन्होंने यह भी कहा कि माँएँ अपनी बेटियों का ध्यान रखें। माँ की लापरवाही से ही बेटियों का यह हश्र होता है। उन्होंने ये बातें रेप के मामले न रुकने के सवाल का जवाब देते हुए कहीं। (लेडीज न्यूज टीम, 10 जून 2021)