रियो ओलम्पिक्स की रजत पदक विजेता (Silver Medalist) और बैडमिंटन की दिग्गज खिलाड़ी पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने टोकियो ओलम्पिक्स (Tokyo Olympics) में महिला एकल स्पर्द्धा के ग्रुप स्टेज के दूसरे मैच में भी जीत दर्ज कर ली है। आज सिंधु का मुकाबला हांगकांग की चुंग गेन यी इन (Cheung Ngan Yi In) से था, जिनको सिंधु ने 21-9, 21-16 से हरा दिया। यह मैच लगभग 35 मिनटों तक चला।
पहले मुकाबले में सिंधु की भिड़ंत इजराइल की सेनिया पोलिकार्पोवा (Ksenia Polikarpova) के साथ हुई, जिन्हें सिंधु ने 21-7, 21-10 से हरा दिया था। इस मैच को खत्म करने में सिंधु ने केवल 28 मिनट लिये।
ग्रुप स्टेज में इन दोनों मुकाबलों के जीतने के बाद पीवी सिंधु अब प्री-क्वार्टरफाइनल में पहुँच गयी हैं, जहाँ से हर मुकाबला नॉक-आउट मुकाबला होगा, यानि हारने के बाद चुनौती समाप्त हो जायेगी। प्री-क्वार्टरफाइनल में सिंधु का मुकाबला गुरुवार को डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ट (Mia Blichfeldt) से होगा। (लेडीज न्यूज टीम, 28 जुलाई 2021)
(आवरण चित्र पीवी सिंधु के ट्विटर खाते से साभार)