रूस (Russia) के सोची (Sochi) में खेले जा रहे शतरंज विश्व कप 2021 (Chess World Cup 2021) के महिला संस्करण में हरिका द्रोनवल्ली (Harika Dronavalli) के तीसरे दौर में हार जाने के बाद भारतीय महिलाओं की चुनौती पूरी तरह खत्म हो गयी है। तीसरे दौर में हरिका द्रोनावल्ली को रूस की वेलेन्टीना गुनीना (Valentina Gunina) से हार का सामना करना पड़ा। इससे पहले आर वैशाली (R Vaishali), पद्मिनी राउत (Padmini Raut) और भक्ति कुलकर्णी (Bhakti Kulkarni) को दूसरे दौर में ही हार का सामना करना पड़ा था।
तीसरे दौर में हार के बाद हरिका द्रोनवल्ली ने ट्विटर पर दुख जाहिर करते हुए लिखा है, इट्स ऑल ओवर।
सब कुछ खत्म नहीं हुआ है हरिका द्रोनवल्ली, आपने अच्छा खेला। भविष्य में आप और अच्छा खेलेंगी। (लेडीज न्यूज टीम, 20 जुलाई 2021)
(आवरण चित्र हरिका द्रोनवल्ली के ट्विटर खाते से साभार)