शनिवार को इंग्लैंड के साथ हुए तीसरे एकदिवसीय मैच के दौरान भारतीय कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) ने न केवल जीत हासिल की, बल्कि रनों के मामले में नया रिकॉर्ड भी बना डाला। कल के मैच के दौरान उन्होंने 86 गेंदों में 75 रनों की नाबाद पारी खेली और भारत को चार विकेट से जीत दिला दी। इसके साथ ही उनके 317 अंतरराष्ट्रीय मैचों में कुल 10,337 रन हो गये हैं। इस तरह उन्होंने इंग्लैंड की शार्लोट एडवर्ड्स को पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने अब तक अंतरराष्ट्रीय मैचों में 10,273 रन बनाये हैं।
साल 1999 में अंतरराष्ट्रीय एक दिवसीय क्रिकेट में पदार्पण करने वाली मिताली राज ने साल 2017 के विश्व कप के एक लीग मैच के दौरान एक दिवसीय मैचों में सबसे अधिक रन का रिकॉर्ड अपने नाम किया था। इस मैच में भी मिताली ने शार्लोट एडवर्ड्स को ही पीछे छोड़ा था। उसी मैच में मिताली ने 6,000 रनों का आँकड़ा भी पार किया था और एक दिवसीय मैचों में इस आँकड़े को पार करने वाली पहली अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेटर बन गयी थीं। मिताली अब तक 217 एक दिवसीय मैचों में 7,304 रन बना चुकी हैं। इसके अलावा उन्होंंने 11 टेस्ट मैचों में 669 रन और 89 टी-20 मैचों में 2,364 रन बनाये हैं। वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों से संन्यास ले चुकी हैं।
मिताली अब तक 317 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुकी हैं, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। महिला क्रिकेट में इनसे अधिक मैच किसी ने नहीं खेले हैं। (लेडीज न्यूज टीम, 04 जुलाई 2021)
(आवरण चित्र मिताली राज के फेसबुक पेज से साभार)