बजफीड न्यूज (BuzzFeed News) के लिए काम करने वाली मेघा राजागोपालन (Megha Rajagopalan) को पत्रकारिता क्षेत्र के जाने-माने सम्मान पुलित्जर पुरस्कार (Pulitzer Prize) से नवाजा गया है। इस पुरस्कार को दुनिया भर में सबसे प्रतिष्ठित पत्रकारिता सम्मान माना जाता है। भारतीय मूल की मेघा राजागोपालन को यह सम्मान अंतरराष्ट्रीय रिपोर्टिंग की श्रेणी में मिला है। चीन के जिनझियांग क्षेत्र (Xinjiang region) में डिटेंशन कैंपों में रखे गये मुस्लिमों का सच उजागर करने के लिए मेघा को यह पुरस्कार दिया गया है। मेघा, जो अभी लंदन में रह कर काम रहती हैं, के साथ बजफीड न्यूज के दो और पत्रकारों को यह सम्मान हासिल हुआ है।
अमेरिका की डार्नेला फ्रेजियर (Darnella Frazier) को पुलित्जर स्पेशल साइटेशन सम्मान दिया गया है। फ्रेजियर ने उस घटना को रिकॉर्ड किया था जिसमें जॉर्ज फ्लायड (George Floyd) की जान चली गयी थी। (लेडीज न्यूज टीम, 12 जून 2021)
(आवरण चित्र मेघा राजागोपालन के इंस्टाग्राम से साभार)