केनरा बैंक (Canara Bank) ने यह सूचना दी है कि सिंडिकेट बैंक (Syndicate Bank) के सारे आईएफएससी कोड रद्द किये जा रहे हैं। यह प्रावधान 1 जुलाई 2021 से लागू हो रहा है। इसका मतलब यह हुआ कि 1 जुलाई 2021 से सिंडिकेट बैंक के सभी आईएफएससी कोड (जो SYNB से आरंभ होते हैं) रद्द हो जायेंगे।
केनरा बैंक ने अपनी वेबसाइट पर दी गयी सूचना में अपने ग्राहकों को बताया है कि वे पैसे भेजते समय CNRB से आरंभ होने वाले आईएफएससी कोड का ही इस्तेमाल करें। चूँकि अप्रैल 2020 में सिंडिकेट बैंक का विलय केनरा बैंक में हो गया था, ऐसे में सिंडिकेट बैंक के आईएफएससी कोड को पूरी तरह समाप्त करने की प्रक्रिया चल रही है। (लेडीज न्यूज टीम, 26 मई 2021)