दक्षिण अफ्रीका की जमीन पर खेले जा रहे महिला टी-20 विश्व कप के अपने पहले मैच में हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की अगुवाई वाली भारतीय महिलाओं ने पाकिस्तान की महिलाओं को सात विकेट से हरा कर अपने अभियान की बेहतरीन शुरुआत की।
केपटाउन में खेले गये इस मैच में टॉस पाकिस्तान ने जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही और इनका पहला विकेट दूसरे ही ओवर में 10 रन के स्कोर पर गिर गया। एक समय 68 रन पर पाकिस्तान के चार विकेट गिर चुके थे और तेरहवाँ ओवर चल रहा था। लेकिन इसके बाद कप्तान बिस्माह मारूफ के नाबाद 68 रनों और आयशा नसीम के नाबाद 43 रनों की मदद से पाकिस्तान ने तय 20 ओवरों में चार विकेट पर 149 रन का स्कोर खड़ा कर दिया।
जवाब में भारतीय महिलाओं ने तीन विकेट खो कर ही यह लक्ष्य हासिल कर लिया। उस समय एक ओवर का खेल बचा था। भारत की ओर से जेमिमा रोड्रिग्ज ने शानदार 53 रनों की पारी खेली और वह नाबाद रहीं। उनके साथ रिचा घोष ने 20 गेंदों में 31 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए भारत को आसानी से जीत दिला दी। (लेडीज न्यूज टीम, 13 फरवरी 2023)
(आवरण चित्र हरमनप्रीत कौर के ट्विटर खाते से साभार)