अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित की जा चुकी पहलवान दिव्या काकरान (Divya Kakran) का चयन कुश्ती के वर्ल्ड चैम्पियनशिप के लिए हो गया है। खुद दिव्या ने ट्विटर के माध्यम से यह खुशी सबसे साझा की है।
दिव्या ने ट्विटर पर लिखा, आप सभी के आशीर्वाद और दुआओं से आज मेरा इंदिरा गाँधी स्टेडियम में चल रहे चयन ट्रायल में 2 से 10 अक्तूबर तक होने वाले वर्ल्ड चैम्पियनशिप के लिये 72 किलो भार वर्ग में हुआ सिलेक्शन।
इसके अलावा 62 किलोग्राम भार वर्ग में संगीता फोगाट, 57 किलोग्राम भार वर्ग में अंशू मलिक, 68 किलोग्राम भार वर्ग में रितु मलिक का भी चयन हो गया है। (लेडीज न्यूज टीम, 01 सितंबर 2021)
(आवरण चित्र दिव्या काकरान के ट्विटर खाते से साभार)