भारतीय शटलर पीवी सिंधु (PV Sindhu) को फ्रेंच ओपेन बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा है। इस मैच में सिंधु को जापान की सयाका ताकाहाशी के हाथों 21-18, 16-21, 12-21 से हार का सामना करना पड़ा। याद रहे कि पिछले हफ्ते वह डेनमार्क ओपेन बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में ही हार गयी थीं।
पीवी सिंधु ने टोकियो ओलम्पिक खेलों में बैडमिंटन महिला एकल स्पर्द्धा में चीन की हे बिंगजिआओ (He Bingjiao) को 21-13, 21-15 से हरा कर कांस्य पदक (Bronze Medal) जीता था। इस तरह लगातार दो ओलम्पिक खेलों में पदक हासिल करने वाली वह पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गयी थीं। याद रहे कि साल 2016 के रियो ओलम्पिक खेलों में पीवी सिंधु को रजत पदक (Silver Medal) मिला था। (30 अक्टूबर 2021)
(आवरण चित्र पीवी सिंधु के ट्विटर खाते से साभार)