खामोशी से कहना है

Mind and Soul

 

हमें कर्मशील सदा  रहना है
बस नदी सा बहते रहना है

पथ में आये शूल या पत्थर
हमें आगे सदा ही बढ़ना है

अनजाने पथ पर भी राही
सोच समझ कर चलना है

रात जले जो दीप देहरी
सुबह उसे तो बुझना है

आज हैं साँसें, कल न होंगी
एक दिन इसने छलना है

उम्र की गिनती दरख़्त जैसी
जीवन बोझ को सहना है

यादों की  बारात चले तो
सपनों में ही उसे रखना है

जीवन को जरा रचके देखो
पीछे फिर कहाँ मुड़ना है

प्यार हुआ इकरार हुआ तो
शोर भला क्यों करना है

हंँसी खुशी गम ईश्वर आगे
बस खामोशी से कहना है

ज्योति नारायण
हैदराबाद (तेलंगाना)

(यह इनकी मौलिक रचना है)

 

(आवरण चित्र- श्वेता श्रीवास्तव)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *