इंग्लैंड में चल रहे द हंड्रेड टूर्नामेंट के पच्चीसवें मैच में साउदर्न ब्रेव (Southern Brave) ने वेल्श फायर (Welsh Fire) को 39 रनों से हरा दिया। वेल्श फायर ने टॉस जीत कर साउदर्न ब्रेव की टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।
साउदर्न ब्रेव के सलामी बल्लेबाज की भूमिका में उतरी भारत की स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने केवल 52 गेंदों पर 78 रनों की शानदार पारी खेली। स्मृति ने अपनी पारी में सात चौके और तीन छक्के लगाये। स्मृति की इस पारी की बदौलत साउदर्न ब्रेव ने निर्धारित 100 गेंदों में तीन विकेट पर 166 रन बनाये। वेल्श फायर ने इस लक्ष्य का पीछा करते हुए 100 गेंदों मे चार विकेट पर 127 रन बनाये।
स्मृति ने फील्डिंग करते हुए दो कैच भी पकड़े। स्मृति को उनके इस बेहतरीन खेल के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। (लेडीज न्यूज टीम, 12 अगस्त 2021)
(आवरण चित्र स्मृति मंधाना के ट्विटर खाते से साभार)