भारतीय मूल की एक और बेटी कल्पना चावला की राह पर बढ़ने को तैयार है, इंतजार है तो बस कुछ घंटों का। इस बेटी का नाम है सिरीशा बांदला (Sirisha Bandla), जो 11 जुलाई को अंतरिक्ष यात्रा पर जाने वाली हैं। सिरीशा का जन्म आंध्र प्रदेश के गुंटूर में हुआ और उनकी पढ़ाई अमेरिका के ह्यूस्टन में हुई है। साल 2015 में उन्होंने वर्जिन गैलेक्टिक स्पेसशिप (Virgin Galactic Spaceship) में कार्य आरंभ किया।
वह 11 जुलाई को कंपनी के संस्थापक रिचर्ड ब्रैनसन (Richard Branson) और पाँच अन्य लोगों के साथ अंतरिक्ष की सैर पर निकलेंगी। वर्जिन गैलेक्टिक ने अपने ट्विटर से जो वीडियो जारी किया है, उसमें सिरीशा बांदला को एस्ट्रोनॉट संख्या 004 दिया गया है और उनकी भूमिका रिसर्चर एक्सपीरियंस (Researcher Experience) की बतायी गयी है।
जहाँ तक अंतरिक्ष यात्रा का सवाल है, कल्पना चावला (Kalpana Chawla) और सुनीता विलियम्स (Sunita Williams) के बाद ऐसा करने वाली सिरीशा तीसरी भारतवंशी महिला होंगी। लेडीज न्यूज टीम को उम्मीद है कि अब यह संख्या तेजी से बढ़ेगी। (लेडीज न्यूज टीम, 10 जुलाई 2021)
(आवरण चित्र सिरीशा बांदला के ट्विटर से साभार)