अगर आपने अपना बैंक खाता यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India) में खुलवा रखा है, तो यह मोबाइल नंबर आपके काफी काम का हो सकता है। यह मोबाइल नंबर है- 09223008586, जिस पर मिस्ड कॉल पर आप किसी भी समय अपने इस बैंक खाते में मौजूद बैलेंस की जानकारी ले सकते हैं। अगर आप ऐसा करने लगते हैं, तो आपको खाते में मौजूद बैलेंस की जानकारी करने के लिए बार-बार अपने ब्रांच का चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। लेकिन याद रखें, इस सुविधा का लाभ आप उसी नंबर से मिस्ड कॉल कर उठा सकते हैं, जो मोबाइल नंबर आपने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के साथ जोड़ रखा है।
इसके अलावा, यदि आप चाहें तो UBAL लिख कर 09223008486 पर एसएमएस भेज सकते हैं, ऐसा करने पर भी आपके फोन पर आपके खाते में मौजूद बैलेंस की जानकारी आ जायेगी। अगर आपको अपने खाते का मिनी स्टेटमेंट चाहिए, तो UMNS लिख कर इसी नंबर पर एसएमएस कर दें। आपका काम हो जायेगा। (लेडीज न्यूज टीम, 02 जुलाई 2021)
(आवरण चित्र https://www.unionbankofindia.co.in/english/home.aspx से साभार)