भारतीय तैराक माना पटेल (Manna Patel) ने टोकियो ओलम्पिक्स (Tokyo Olympics) में 100 मीटर बैकस्ट्रोक प्रतिस्पर्द्धा के लिए क्वालिफाई कर लिया है। यूनिवर्सेलिटी कोटा के तहत माना को यह क्वालिफिकेशन हासिल हुई है।
केंद्रीय खेल राज्य मंत्री किरन रिजिजू ने माना को यह उपलब्धि हासिल करने पर बधाई देते हुए लिखा है कि बैकस्ट्रोक तैराक माना पटेल टोकियो ओलम्पिक्स के लिए क्वालिफाई करने वाली तीसरी भारतीय तैराक और पहली भारतीय महिला तैराक बन गयी हैं। (लेडीज न्यूज टीम, 03 जुलाई 2021)
(आवरण चित्र माना पटेल के फेसबुक पेज से साभार)