अगर आपका खाता इंडियन बैंक (Indian Bank) में है, तो यह खबर आपके लिए जरूरी है। इंडियन बैंक ने पिछले दिनों सूचित किया कि इलाहाबाद बैंक (Allahabad Bank) के सारे आईएफएससी कोड रद्द किये जा रहे हैं। यह प्रावधान 1 जुलाई 2021 से लागू हो रहा है। इसका मतलब यह हुआ कि 1 जुलाई 2021 से इलाहाबाद बैंक के सभी आईएफएससी कोड (जो ALLA से आरंभ होते हैं) रद्द हो जायेंगे। इंडियन बैंक ने विभिन्न प्रचार माध्यमों के जरिये दी गयी सूचना में अपने ग्राहकों को बताया है कि वे पैसे भेजते समय IDBI से आरंभ होने वाले आईएफएससी कोड का ही इस्तेमाल करें। चूँकि अप्रैल 2020 में इलाहाबाद बैंक का विलय इंडियन बैंक में हो गया था, ऐसे में इलाहाबाद बैंक के आईएफएससी कोड को पूरी तरह समाप्त करने की प्रक्रिया चल रही है। (लेडीज न्यूज टीम, 27 जून 2021)
(आवरण चित्र इंडियन बैंक के फेसबुक पेज से साभार)