आय कर दाताओं के लिए एक जरूरी खबर है। आय कर विभाग (Income Tax Department) ने जानकारी दी है कि ई- फाइलिंग का मौजूदा पोर्टल www.incometaxindiaefiling.gov.in एक जून 2021 से ले कर छह जून 2021 तक अनुपलब्ध रहेगा। ऐसे में जिन लोगों को इस पोर्टल पर कोई काम है, वे लोग 31 मई 2021 तक इस काम को निबटा लें।
दरअसल विभाग की ओर से सात जून 2021 को www.incometax.gov.in के नाम से नया ई-फाइलिंग पोर्टल आरंभ किया जायेगा और इसकी तैयारियों और माइग्रेशन संबंधित गतिविधियों की वजह से मौजूदा पोर्टल छह दिन काम नहीं करेगा। ऐसे में जो लोग 31 मई तक अपने काम नहीं निबटा पाते, वे सात जून 2021 से इस नये पोर्टल पर अपने कार्य पूरे कर सकते हैं। (लेडीज न्यूज टीम, 24 मई 2021)