रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने ऐसे ग्राहकों के लिए एक खास प्लान लॉन्च किया है जो हर महीने रिचार्ज कराने का झंझट नहीं पालना चाहते और साथ ही हर रोज अधिक डेटा का इस्तेमाल करते हैं। जियो का यह प्लान 3,499 रुपये का है। इसकी वैधता एक साल की है। इस दौरान ग्राहक को हर रोज तीन जीबी डेटा मिल रहा है, साथ ही प्रति दिन 100 एसएमएस भी मिल रहे हैं। इसके अलावा, पूरे एक साल के लिए अनिलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा तो है ही। इसके अलावा, जियो की विभिन्न सुविधाओं का लाभ भी ग्राहक इस दौरान उठा सकते हैं। इसके अलावा, हर महीने रिचार्ज कराने के बजाय एक ही बार में एक साल का रिचार्ज कराना सस्ता भी पड़ता है। (लेडीज न्यूज टीम, 27 जून 2021)