प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि उज्ज्वला सब्सिडी तथा पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी पर शनिवार यानी 21 मई को लिये गये फैसलों से विभिन्न क्षेत्रों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने कहा है कि इससे हमारे नागरिकों को राहत मिलेगी और ‘जीवन यापन में आसानी’ को और बढ़ावा मिलेगा।
निर्णयों के संबंध में वित्त मंत्री के ट्वीट का उद्धरण देते हुए प्रधानमंत्री ने शनिवार की शाम को ट्वीट किया:
“जनता, हमारे लिए हमेशा सबसे पहले होती है! आज के फैसलों, विशेष रूप से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में की गयी महत्वपूर्ण कमी से संबंधित निर्णय, से विभिन्न क्षेत्रों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा, हमारे नागरिकों को राहत मिलेगी तथा ‘जीवन यापन में आसानी’ को और बढ़ावा मिलेगा।”
ध्यान रहे कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन (Nirmala Sitharaman) ने शनिवार को पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम कर दिया। इसके अलावा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (Pradhan Mantri Ujjwala Yojana) के लाभार्थियों को 200 रुपये प्रति गैस सिलेंडर की सब्सिडी देने का भी ऐलान किया।
वित्त मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के नौ करोड़ से अधिक लाभार्थियों को 200 रुपये प्रति सिलेंडर (12 सिलेंडर तक) सब्सिडी दी जायेगी। उन्होंने कहा कि इससे हमारी माताओं और बहनों को मदद मिलेगी। (लेडीज न्यूज टीम, 22 मई 2022)