यदि आप एटीएम से पैसे निकालते हैं, तो आपके लिए एक जरूरी खबर है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने इससे संबंधित नियमों में बदलाव किया है। फिलहाल मेट्रो शहरों में रहने ग्राहक हर महीने अपने बैंक के एटीएम से पाँच, जबकि अन्य एटीएम से तीन मुफ्त ट्रांजैक्शन कर सकते हैं। नॉन-मेट्रो शहरों में रहने ग्राहक हर महीने अपने बैंक के एटीएम से पाँच, जबकि अन्य एटीएम से भी पाँच मुफ्त ट्रांजैक्शन कर सकते हैं।
यदि ग्राहक महीने भर में इस सीमा को पार कर जाते हैं, तो उनको अब हर ट्रांजेक्शन पर 21 रुपये का शुल्क देना होगा। पहले यह शुल्क 20 रुपये था। यह बदलाव एक जनवरी 2022 से लागू हो जायेगा। (लेडीज न्यूज टीम, 11 जून 2021)