कोरोना (Corona) से बचाव के लिए वैक्सीन लगवाने का मतलब दोहरा लाभ। एक ओर जहाँ आप इस वायरस से खुद को बचायेंगे, दूसरी ओर एफडी पर अधिक ब्याज भी पायेंगे। यह मौका आपको दे रहा है यूको बैंक (UCO Bank)। यूको बैंक ने UCOVAX-999 के नाम से एक नयी एफडी स्कीम शुरू की है। इस पर यह 5.3% प्रति वर्ष की दर से ब्याज दे रहा है। इसी अवधि की सामान्य एफडी पर यूको बैंक 5% की दर से ब्याज दे रहा है।
UCOVAX-999 नाम से आरंभ इस एफडी में पैसे लगाने के लिए शर्त यह है कि आपको कोरोना वैक्सीन लगने का सर्टिफिकेट दिखाना होगा। इस एफडी में न्यूनतम 5,000 रुपये से अधिकतम दो करोड़ रुपये तक का निवेश किया जा सकता है। स्कीम की परिपक्वता अवधि (Maturity Period) 999 दिन है। हालाँकि आप चाहें तो इससे पहले भी पैसे निकाल सकते हैं। बैंक ने इस एफडी में निवेश की अंतिम तारीख 30 सितंबर 2021 तय की है। अधिक जानकारी के लिए आप 1800 103 0123 पर कॉल कर सकते हैं। (लेडीज न्यूज टीम, 11 जून 2021)