आय कर विभाग ने आज ई-फाइलिंग के लिए नया पोर्टल आरंभ कर दिया है। आय कर दाता अब www.incometax.gov.in पर जा कर अपने आय कर संबंधी कार्य कर सकते हैं। नया पोर्टल कई नयी विशेषताओं के साथ आरंभ किया गया है, ताकि आईटीआर की प्रक्रिया अधिक आसानी और तेजी के साथ पूरी हो सके।
विभाग ने मौजूदा टैक्सपेयर्स को उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर संदेश भेज कर भी इस नये पोर्टल के आरंभ होने की जानकारी दी है। इससे पहले 20 मई को सीबीडीटी ने घोषणा की थी कि सात जून 2021 से यह नया पोर्टल आरंभ करने वाला है।
इस नये पोर्टल की तैयारियों और माइग्रेशन संबंधित गतिविधियों की वजह से विभाग का पोर्टल www.incometaxindiaefiling.gov.in एक जून 2021 से ले कर छह जून 2021 तक अनुपलब्ध रहा। (लेडीज न्यूज टीम, 07 जून 2021)
(आवरण चित्र- साभार https://incometaxindia.gov.in/)