नये ई-फाइलिंग पोर्टल के आरंभ की तैयारियों के बीच आय कर विभाग ने आय कर रिटर्न के ई-फाइलिंग पोर्टल को छह दिनों के लिए बंद कर दिया है। आय कर विभाग ने जानकारी दी है कि ई- फाइलिंग का मौजूदा पोर्टल www.incometaxindiaefiling.gov.in एक जून 2021 से ले कर छह जून 2021 तक अनुपलब्ध रहेगा।
दरअसल विभाग की ओर से सात जून 2021 को www.incometax.gov.in के नाम से नया ई-फाइलिंग पोर्टल आरंभ किया जायेगा और इसकी तैयारियों और माइग्रेशन संबंधित गतिविधियों की वजह से मौजूदा पोर्टल छह दिन काम नहीं करेगा। लोग सात जून 2021 से इस नये पोर्टल पर अपने कार्य पूरे कर सकते हैं। (लेडीज न्यूज टीम, 01 जून 2021)