रिलायंस जियो (Reliance Jio) के ग्राहकों के लिए खुशखबरी है। कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के कारण जो जियो फोन (Jio Phone) ग्राहक अपना फोन रिचार्ज नहीं करा पा रहे हैं, उनके लिए कंपनी ने खास ऑफर पेश किया है। ऐसे जियो फोन ग्राहक अब अपना फोन रिचार्ज कराये बगैर भी हर महीने 300 मिनट की कॉलिंग कर सकेंगे। दिन के लिहाज से देखें तो ये ग्राहक हर दिन 10 मिनट की मुफ्त कॉलिंग कर सकेंगे। इनकमिंग कॉल्स तो पहले की ही तरह मुफ्त रहेंगी ही।
इसके अलावा रिलायंस जियो ने एक और पेशकश की है। ‘बाय वन गेट वन’ (Buy One, Get One) नाम के इस ऑफर के तहत कोई जियो फोन ग्राहक यदि 75 रुपये के प्लान का रिचार्ज कराता है, तो 75 रुपये का अतिरिक्त प्लान उसे मुफ्त दिया जायेगा। (लेडीज न्यूज टीम, 14 मई 2021)