दूरसंचार सेवा क्षेत्र की दिग्गज कंपनी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने घोषणा की है कि वह अपने नेटवर्क के तकरीबन 5.5 करोड़ ऐसे ग्राहकों को 49 रुपये का रिचार्ज मुफ्त में देने वाला है जिनकी आमदनी कम है। यह मुफ्त रिचार्ज एक बार दिया जायेगा। कंपनी के मुताबिक ऐसा इसलिए किया जा रहा है कि कोरोना के इस दौर में ये ग्राहक परेशान न हों और अपनों से जुड़े रहें। गौरतलब है कि एयरटेल के 49 रुपये के इस रिचार्ज पैक (Recharge Pack) में 38 रुपये का टॉक टाइम और 100 एमबी डेटा होता है। इसकी वैधता 28 दिनों की होती है। इसके अलावा, कंपनी ने यह पेशकश भी की है कि 79 रुपये का रिचार्ज कराने वालों को फिलहाल इससे मिलने वाले लाभ का दोगुना लाभ दिया जायेगा।
ध्यान रहे कि पिछले हफ्ते रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने भी अपने ग्राहकों के लिए इसी तरह का ऑफर पेश किया था। ऐसे जियो फोन ग्राहक अब अपना फोन रिचार्ज कराये बगैर भी हर महीने 300 मिनट की कॉलिंग कर सकेंगे। दिन के लिहाज से देखें तो ये ग्राहक हर दिन 10 मिनट की मुफ्त कॉलिंग कर सकेंगे।
इसके अलावा रिलायंस जियो ने एक और पेशकश की है। ‘बाय वन गेट वन’ (Buy One, Get One) नाम के इस ऑफर के तहत कोई जियो फोन ग्राहक यदि 75 रुपये के प्लान का रिचार्ज कराता है, तो 75 रुपये का अतिरिक्त प्लान उसे मुफ्त दिया जायेगा। (लेडीज न्यूज टीम, 18 मई 2021)