भारत के कोविड-19 टीकाकरण प्रयासों ने एक खास उपलब्धि हासिल की है। भारत में लगायी जा रही वैक्सीन डोज का आँकड़ा 90 करोड़ को पार कर गया है। चार अक्टूबर की सुबह 7 बजे की रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटों में 23,46,176 वैक्सीन की खुराक देने के साथ ही भारत का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज 90.79 करोड़ (90,79,32,861) से अधिक हो गया।
इस तेजी से कोरोना के खिलाफ वैक्सीन लगने से न केवल कोरोना की तीसरी संभावित लहर को रोकने में मदद मिलेगी, बल्कि देश में आम जनजीवन को सुचारु रूप से आगे बढ़ाने में भी सहायता होगी।
केंद्र और राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा निरंतर और सहयोगात्मक रूप से किए जा रहे प्रयासों के फलस्वरूप पिछले लगातार 99 दिनों से 50,000 से कम दैनिक नए मामले दर्ज किये जा रहे हैं। (लेडीज न्यूज टीम, 04 अक्टूबर 2021)