भारतीय महिला क्रिकेट टीम की जानी-मानी ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में हैं, जहाँ टीम को एक दिवसीय मैचों और टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है, साथ ही एक पिंक बॉल टेस्ट मैच भी खेलना है।
कल यानि 14 सितंबर को दीप्ति ने ट्विटर के जरिये अपने मन के भाव कुछ इस तरह जाहिर किये-
धैर्य और समय दो सबसे शक्तिशाली योद्धा होते हैं- लियो टॉलस्टॉय। ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाली श्रृंखला का धैर्य के साथ इंतजार कर रही हूँ। इंतजार है मैचों के शुरू होने का।
दीप्ति को 15 अगस्त के दिन एक खास सम्मान हासिल हुआ। भारत और इंग्लैंड की पुरुष टीमों के बीच लॉर्ड्स (Lord’s) में खेले जा रहे टेस्ट मैच के चौथे दिन की सुबह दीप्ति शर्मा को घंटी बजाने के लिए आमंत्रित किया गया।
इस सम्मान से भावविभोर दीप्ति ने अपने ट्विटर खाते पर लिखा, क्रिकेट के मक्का लॉर्ड्स पर टेस्ट मैच की सुबह घंटी बजाने का सम्मान हासिल करने वाली पहली भारतीय महिला बन कर मैं काफी आनंदित हूँ। ऐसा मौका आजादी की सालगिरह के दिन मिलने के कारण यह मौका और भी खास बन गया है। (लेडीज न्यूज टीम, 15 सितंबर 2021)
(आवरण चित्र दीप्ति शर्मा के ट्विटर खाते से साभार)