किसी के बारे में बार-बार सोच कर परेशान होने वालों के लिए आध्यात्मिक शिक्षक बीके शिवानी (BK Shivani) ने आज कू (Koo) के माध्यम से एक समाधान पेश किया है। इससे न केवल उनकी परेशानी दूर होगी, बल्कि उनको नयी शक्ति भी मिलेगी।
शिवानी ने लिखा,
किसी के बारे में बार बार सोचने से,
उनकी कमजोरियों लोगों को बताने से,
वह कमजोरी हमारे मन पर बैठ जाती है।
– हमारी शक्ति घटती है,
– उन्हें हमसे वही वाइब्रेशंस मिलते हैं,
– वह और भी कमजोर होते हैं।
स्व का चिंतन, स्व पर ध्यान रखने से,
अपनी शक्ति बढ़ेगी, हमसे सबको सुख मिलेगा।
(लेडीज न्यूज टीम, 01 सितंबर 2021)
(आवरण चित्र बीके शिवानी के कू खाते से साभार)