टेबल टेनिस की दिग्गज भारतीय खिलाड़ी मनिका बत्रा (Manika Batra) हंगरी के बुडापेस्ट में चल रहे डब्ल्यूटीटी कन्टेंडर (WTT Contender) प्रतियोगिता के महिलाओं के सिंगल्स इवेन्ट में सेमीफाइनल में पहुँच गयी हैं। क्वार्टरफाइनल में उन्होंने हमवतन श्रीजा अकुला (Sreeja Akula) को 7-11, 11-1 8-11 13-11 11-6 से हरा दिया।
मिक्स्ड डबल्स इवेन्ट में मनिका बत्रा और जी सथियान की जोड़ी फाइनल में पहुँच गयी है। सेमीफाइनल में इस जोड़ी ने बेलारूस की जोड़ी एलेक्जेंडर खानिन और डारिया ट्रिगोलोस को 11-6 11-5 11-4 से हरा दिया।
टोकियो ओलम्पिक्स (Tokyo Olympics) में मनिका बत्रा को महिला एकल स्पर्द्धा के तीसरे दौर में हार का स्वाद चखना पड़ा था, जब ऑस्ट्रिया की सोफिया पोल्कानोवा (Sofia Polcanova) ने मनिका को 11-8, 11-2, 11-5, 11-7 से हरा दिया था। (लेडीज न्यूज टीम, 19 अगस्त 2021)
(आवरण चित्र मनिका बत्रा के ट्विटर खाते से साभार)