देश आज आजादी की सालगिरह मना रहा है और कुछ बच्चे ऐसे हैं जो अपनी सालगिरह यानि जन्मदिन मना रहे हैं। श्रेयन सिंह का भी आज जन्मदिन है।
नाम- श्रेयन सिंह
जन्मतिथि- 15 अगस्त
इनको खेलना बहुत पसंद है और गन का भी इनको बहुत शौक है। क्या पता, ये बड़े हो कर खिलाड़ी बन जायें या फिर सोल्जर।
लेडीज न्यूज टीम की ओर से इनको जन्मदिन की बधाई।