निजी क्षेत्र के दिग्गज बैंक एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने फिक्स्ड डिपॉजिट्स (Fixed Deposits) पर दी जाने वाली ब्याज दरों में पिछले दिनों संशोधन किया है। सात दिन से ले कर 29 दिनों के बीच परिपक्व (Mature) होने वाली एफडी पर बैंक अब 2.5% की दर से ब्याज दे रहा है। दूसरी ओर 30 दिनों से 90 दिनों के बीच परिपक्व होने वाली एफडी की ब्याज दर 3% है।
91 दिनों से ले कर 180 दिनों तक की एफडी के लिए ब्याज की दर एचडीएफसी बैंक ने 3.5% रखी है। इसके अलावा, 181 दिनों ले कर से एक साल से कम अवधि के बीच परिपक्व होने वाली एफडी पर ब्याज की दर 4.4% तय की गयी है। एक साल की एफडी पर बैंक की ओर से 4.9% की दर से ब्याज दिया जा रहा है।
हालाँकि वरिष्ठ नागरिकों (Senior Citizens) के लिए एचडीएफसी बैंक इन्हीं अवधियों में 50 बेसिस प्वाइंट्स अधिक ब्याज दर प्रदान कर रहा है। (लेडीज न्यूज टीम, 02 जून 2021)