ब्रिटेन की 18 वर्षीया टेनिस खिलाड़ी एमा रादुकानू (Emma Raducanu) ने इतिहास रच दिया है। वह टेनिस के इतिहास की पहली क्वालिफायर हैं जिसने ग्रैंड स्लैम में सिंगल्स का खिताब जीत लिया है। यूएस ओपन (US Open) के विमन सिंगल्स के फाइनल में उन्होंने कनाडा की 19 वर्षीया लालेह फर्नांडिज (Leylah Fernandez) को 6-4, 6-3 से हरा कर यह कारनामा किया। इसके अलावा, इस जीत के साथ वह पिछले 44 सालों में ग्रैंड स्लैम जीतने वाली पहली ब्रिटिश महिला भी बन गयी हैं।
इस बार यूएस ओपन का विमेन सिंगल्स फाइनल इसलिए भी अनोखा था कि इसमें दो टीनएजर्स के बीच मुकाबला था। लालेह फर्नांडिज की रैंकिंग थी 73 और रादुकानू ने इस प्रतियोगिता में 150वीं रैंकिंग के साथ प्रवेश किया था।
लेकिन रादुकानू ने बेहतर खेल दिखाया और बाजी मार ली। उन्होंने मुख्य ड्रॉ से पहले तीन क्वालिफाइंग मैच भी जीते थे। यही नहीं, रादुकानू बिना कोई सेट हारे ही यह पूरी प्रतियोगिता जीतने में कामयाब हो गयी हैं। (लेडीज न्यूज टीम, 12 सितंबर 2021)
(आवरण चित्र एमा रादुकानू के ट्विटर खाते से साभार)