भारत के कोविड-19 टीकाकरण प्रयासों में 27 सितंबर का दिन खास रहा। यह पाँचवाँ ऐसा दिन रहा जब भारत में एक करोड़ से अधिक टीके लगाये गये। स्वास्थ्य मंत्रालय के ट्वीट के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,02,22,525 टीके लगाये गये। यह आँकड़ा 28 सितंबर 2021 की सुबह आठ बजे तक का है। अब तक कुल 87 करोड़ से अधिक टीके लगाये जा चुके हैं।
इससे पहले 17 सितंबर को ढाई करोड़ से अधिक टीके लगाये गये थे। छह सितंबर को देश में 1.13 करोड़ कोविड-19 वैक्सीन लगायी गयी, जबकि 31 अगस्त को भारत में 1.33 करोड़ लोगों को कोविड-19 टीका लगाया गया था। इससे पहले 27 अगस्त को भी देश में 1.03 करोड़ टीके लगाये गये थे।
अधिक टीकाकरण से न केवल कोरोना की तीसरी संभावित लहर को रोकने में मदद मिलेगी, बल्कि देश में आम जनजीवन को सुचारु रूप से आगे बढ़ाने में भी सहायता होगी। (लेडीज न्यूज टीम, 28 सितंबर 2021)