आपके लिए एक खुशखबरी है। इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) ने घोषणा की है कि इसने आधार (Aadhaar) में मोबाइल नंबर अपडेट करने की सेवा आरंभ की है। आपको पता है कि आधार में मोबाइल नंबर अपडेट न होने से कितनी मुश्किल होती है और कई सेवाएँ आपको केवल इसी वजह से नहीं मिल पाती हैं।
अभी तक यदि किसी व्यक्ति को अपने आधार में मोबाइल नंबर (Mobile Number) को अपडेट कराना होता था, तो उसे अपने नजदीकी आधार सेंटर पर जाना होता था। इसके लिए लोगों को काफी दूरी तय करनी पड़ती थी। लेकिन वहाँ पर भी यह काम काफी मुश्किलों के बाद ही हो पाता था, जबकि कई बार कई कारणों से काम पूरा हुए बिना ही घर वापस लौटना पड़ता था।
लेकिन इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की इस सेवा के आरंभ हो जाने के बाद आपको घर बैठे यह सेवा मिलेगी और आपको कहीं भी दौड़ने-भागने की जरूरत नहीं होगी। इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक यह सेवा आपको अपनी 650 शाखाओं और 1,46,000 पोस्टमैन (Postman) व ग्रामीण डाक सेवकों के जरिये आपके घर तक देगा। आसान भाषा में इसका मतलब यह हुआ कि पोस्टमैन आपके घर आयेगा और आपके आधार में मोबाइल नंबर अपडेट कर देगा।
जहाँ तक शुल्क का सवाल है, आधार में मोबाइल नंबर अपडेट कराने का शुल्क 50 रुपये है। (लेडीज न्यूज टीम, 21 जुलाई 2021)