मणिपुर की रहने वाली 26 वर्षीया जूडोका सुशीला लिकमाबाम (Sushila Likmabam) इस बार टोकियो ओलम्पिक्स (Tokyo Olympics) में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। उनके अंकल लिकमाबाम डिनिट अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जूडो (Judo) खेल चुके हैं और वही साल 2002 में, जब सुशीला सात साल की थी, उन्हें प्रशिक्षण के लिए खुमन लाम्पाक ले गये। साल 2014 में ग्लासगो में हुए राष्ट्रमंडल खेलों में रजत पदक जीत कर सुशीला ने पूरे देश का ध्यान अपनी ओर खींचा। लेकिन चोट के कारण वह साल 2018 में एशियन खेलों में भाग नहीं ले सकीं। सुशीला 48 किलोग्राम वर्ग में खेलती हैं और टोकियो ओलम्पिक्स का क्वालिफिकेशन उनको महाद्वीपीय कोटा के आधार पर हासिल हुआ है।
सुशीला की दादी का देहांत 27 जून को हो गया था, लेकिन उस समय सुशीला ट्रेनिंग के लिए फ्रांस गयी हुई थीं, ऐसे में घर वालों ने उनसे यह खबर छिपा कर रखी, ताकि उनकी तैयारी प्रभावित न हो। (लेडीज न्यूज टीम, 17 जुलाई 2021)
(आवरण चित्र मिनिस्ट्री ऑफ डेवलपमेंट ऑफ नॉर्थ ईस्ट रीजन के ट्विटर खाते से साभार)