टोकियो (Tokyo) में चल रहे ओलम्पिक खेलों में भारत के लिए मुक्केबाजी (Boxing) के रिंग से अच्छी खबर आयी है। भारत की महिला मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन (Lovlina Borgohain) ने आज मंगलवार को अपना बाउट जीत कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। उनहत्तर किलोग्राम (69 Kg) वर्ग में खेलते हुए लवलीना ने जर्मनी की पैंतीस वर्षीया बॉक्सर नेदिन एपेट्ज को 3-2 से हरा कर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। अपने पहले मुकाबले में लवलीना को बाई मिल गयी थी।
क्वार्टरफाइनल में उनका मुकाबला 30 जुलाई को चाइनीज ताइपे की निन-चिन चेन से होगा। अगर लवलीना अपना अगला मुकाबला जीत जाती है, तो उनका पदक जीतना सुनिश्चित हो जायेगा, क्योंकि मुक्केबाजी के मुकाबले में सेमीफाइनल में पहुँचने वाले चारों खिलाड़ियों को पदक दिये जाते हैं।
असम की इस 23 वर्षीया मुक्केबाज ने मुक्केबाजी के विश्व चैंपियनशिप में दो बार कांस्य पदक जीते हैं। साल 2020 में इन्हें अर्जुन पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था। (लेडीज न्यूज टीम, 27 जुलाई 2021)
(आवरण चित्र लवलीना बोरगोहेन के ट्विटर खाते से साभार)