सुप्रीम कोर्ट को मिलीं तीन महिला न्यायाधीश, जस्टिस बी वी नागरत्ना बन सकती हैं पहली महिला मुख्य न्यायाधीश

Colours of Life

सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एन वी रमन्ना (Chief Justice N V Ramana) ने आज मंगलवार को नौ नये न्यायाधीशों को शपथ दिलायी। देश के इतिहास में यह पहला मौका है जब इतनी बड़ी संख्या में सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों को एक साथ शपथ दिलायी गयी है। इन नौ नयी नियुक्तियों के साथ सुप्रीम कोर्ट में मौजूदा न्यायाधीशों की संख्या 24 से बढ़ कर 33 हो गयी है। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट में मुख्य न्यायाधीश समेत कुल 34 न्यायाधीशों की नियुक्ति हो सकती है। इस तरह अभी भी सुप्रीम कोर्ट में तय संख्या से एक न्यायाधीश की कमी है।

आज नियुक्त नौ न्यायाधीशों में तीन महिला न्यायाधीश भी शामिल हैं। ये हैं जस्टिस हिमा कोहली (Justice Hima Kohli), जस्टिस बेला एम त्रिवेदी (Justice Bela M Trivedi) और जस्टिस बी वी नागरत्ना (Justice BV Nagarathna)।

इस तरह सुप्रीम कोर्ट के पूरे इतिहास में यहाँ नियुक्त होने वाली महिला न्यायाधीशों की संख्या आठ से बढ़ कर ग्यारह हो गयी है। इस नियुक्ति से पहले जस्टिस हिमा कोहली तेलंगाना हाई कोर्ट की मुख्य न्यायाधीश थीं, जबकि जस्टिस बेला एम त्रिवेदी इस नियुक्ति से पूर्व गुजरात हाई कोर्ट में न्यायाधीश थीं। जस्टिस बी वी नागरत्ना (Justice BV Nagarathna) इससे पहले कर्नाटक हाई कोर्ट में न्यायाधीश के पद पर कार्यरत थीं। यदि सभी के कार्यकालों पर नजर डाली जायी, तो जस्टिस बी वी नागरत्ना सुप्रीम कोर्ट की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश बन सकती हैं। (लेडीज न्यूज टीम, 31 अगस्त 2021)

(जस्टिस बी वी नागरत्ना का चित्र https://karnatakajudiciary.kar.nic.in/ से साभार)

यह भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट में अब तक रही हैं केवल आठ महिला न्यायाधीश 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *