इंग्लैंड में चल रहे द हंड्रेड टूर्नामेंट के सातवें मैच में नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स (Northern Superchargers) ने ट्रेन्ट रॉकेट्स (Trent Rockets) को 27 रनों से हरा दिया। नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स ने पहले बैटिंग करते हुए 100 गेंदों मे सात विकेट पर 149 रन बनाये। भारत की जेमिमा रोड्रिग्ज (Jemimah Rodrigues) ने केवल 41 गेंदों पर 60 रनों की पारी खेली और पहले विकेट के लिए लॉरेन विनफील्ड हिल के साथ मिल कर 64 रनों की साझेदारी की। जेमिमा ने अपनी पारी में 10 चौके लगाये। जेमिमा अपनी टीम की ओर से टॉप स्कोरर रहीं। जवाब में ट्रेन्ट रॉकेट्स की टीम सात विकेट पर 122 रन ही बना सकी।
जेमिमा को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। पिछले मैच में भी उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुन गया था। (लेडीज न्यूज टीम, 27 जुलाई 2021)
(आवरण चित्र जेमिमा रोड्रिग्ज के ट्विटर खाते से साभार)