कोरोना के खिलाफ जंग- भारत में टीकाकरण 111 करोड़ के पार

Body and Health

केंद्र और राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा निरंतर और सहयोगात्मक रूप से किए जा रहे प्रयासों के फलस्वरूप पिछले लगातार 139 दिनों से 50,000 से कम दैनिक नये मामले दर्ज किये जा रहे हैं। इस समय सक्रिय मामले 1,36,308 हैं, जो 274 दिनों में न्यूनतमहै। सक्रिय मामले इस समय देश के कुल पॉजिटिव मामलों का 0.40 प्रतिशत हैं, जो मार्च 2020 से अपने न्यूनतम स्तर पर है।(लेडीज न्यूज टीम, 13 नवंबर 2021)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *