आम आदमी की सुविधा के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक आसान सेवा आरंभ की है, जिसके तहत कुछ ही सेकेंडों के भीतर आपको अपने मोबाइल फोन पर कोरोना वैक्सिनेशन (Corona Vaccination) का सर्टिफिकेट (Certificate) मिल जायेगा।
दरअसल आजकल कई कामों के लिए कोरोना के वैक्सिनेशन के प्रमाणपत्र की जरूरत पड़ रही है, खासकर दूसरे राज्यों की यात्रा करने में। ऐसे में यदि आपको चुटकियों में ही आपके फोन में यह प्रमाणपत्र हासिल हो जाये, तो क्या कहने।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया के कार्यालय से जारी ट्वीट के मुताबिक आपको इस प्रमाणपत्र को पाने के लिए तीन आसान काम करने होंगे-
- पहले अपने फोन में +91 9013151515 को सेव करें।
- इसके बाद अपने फोन के WhatsApp में जा कर इस नंबर पर covid certificate लिख कर भेज दें।
- इसके बाद हासिल OTP को सबमिट कर दें।
आपके स्मार्टफोन पर कोरोना वैक्सिनेशन का सर्टिफिकेट तुरंत मिल जायेगा। (लेडीज न्यूज टीम, 08 अगस्त 2021)