इंग्लैंड में चल रहे द हंड्रेड टूर्नामेंट के चौथे मैच में नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स (Northern Superchargers) ने वेल्स फायर को छह विकेट से हरा दिया। वेल्स फायर ने पहले बैटिंग करते हुए 100 गेंदों मे आठ विकेट पर 130 रन बनाये। जवाब में नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स ने चार विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया।
भारत की प्रतिभावान क्रिकेट खिलाड़ी जेमिमा रोड्रिग्ज (Jemimah Rodrigues) ने महज 43 गेंदों पर 92 रनों की नाबाद पारी खेल कर अपनी टीम को यह जीत दिलायी। जेमिमा ने अपनी पारी में 17 चौके और एक छक्का लगाया। जेमिमा की यह पारी इसलिए भी खास रही क्योंकि एक समय उनकी टीम के चार विकेट महज 19 रनों पर लुढ़क चुके थे। वहाँ से उन्होंने न केवल पारी को सँभाला, बल्कि अपनी ताबड़तोड़ पारी से विपक्षी खेमे में खलबली मचा दी। उनकी टीम ने जब यह लक्ष्य हासिल किया, उस समय 15 गेंदें फेंकी जानी बाकी थीं।
जेमिमा को उनके इस शानदार खेल के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। (लेडीज न्यूज टीम, 25 जुलाई 2021)
(आवरण चित्र जेमिमा रोड्रिग्ज के ट्विटर खाते से साभार)